सावला इंस्टीट्यूट का विस्तार समस्त उत्तर प्रदेश में

झांसी श्री राम राजा सरकार शिक्षा सेवा समिति की तत्वाधान में संचालित सावला इंस्टिट्यूट अब बुंदेलखंड में ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश के समस्त ब्लॉक, तहसील
जिलों एवं मंडलों मैं अपनी शाखाएं प्रारंभ करने जा रहा है संस्था के
निदेशक रोहित सावला के मार्गदर्शन में संचालित सावला इंस्टिट्यूट दिनों दिन सफलता की ओर अग्रसर है संस्था से जुड़कर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति की
है इंस्टिट्यूट में अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को निखारने के लिए समय-समय पर सेमिनार आयोजित की जाती हैं इंस्टीट्यूट के दौरान मैं आईएएस, पीसीएस, बैंक ,रेलवे ,एसएससी, आईएएस ,यूपीएससी, यूपीएसआई, कॉन्स्टेबल, एनटीपीसी ,लेखपाल ,पीजीटी, टीजीटी ,यूपीटेट, सुपर टेट, सीटीईटी, रीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाती है संस्था द्वारा शिक्षा को सरल व सुलभ बनाने के लिए समय-समय पर छात्र-छात्राओं को नोट्स दिए जाते हैं एवं टेस्ट कराए
है