सीएससी टीम ने कामन सर्विस सेंटर के वीएलई को दी सर्विसेज की जानकारी।

महराजगंज:-
आज सीएससी सेंटर करमहा में कामन सर्विस सेंटर (जन सेवा केंद्र) एससीसी एजुकेयर पर सीएससी लखनऊ टीम से आये उमेश रॉय पहुंच कर महराजगंज जनपद में अनेक जगहों के सेंटर संचालको को सीएससी पर उपलब्ध सेवा बिजली बिल जमा,पैन कार्ड,LIC प्रीमियम,जीवन प्रमाण पत्र , बीमा, रिचार्ज, व अन्य तमाम सर्विसेज के बारे में चर्चा किये और उनके द्वारा ये बताया गया कि सभी वीएलई अपने आय को दुगनी कैसे करे ।

और कैसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को सुबिधा दिया जाए जिससे लोग अपने गावों में ही सर्विस पा सके। साथ ही महराजगंज डिस्ट्रीक्ट मैनेजर राधेश्याम यादव जी ने बताया कि सीएससी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से वीएलई अन्य प्रकार की सर्विस दे रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रो व दूरदराज के लोग सर्विस का फायदा उठा रहे है। वही जिला कोऑर्डिनेटर अवनीश सिंह ने स्किल से जुड़ी सर्विस पर जानकारी दिए । बैंकिग सर्विस की जानकारी अवनीश श्रीवास्तव ने बताया इस मौके पर शमशेर अली , उपेंद्र कुशवाहा,सुजीत कुमार,अभिषेक त्रिपाठी,बिनय,संजय कुमार,आलोक श्रीवास्तव,बरुण पांडेय,एनमुद्दीन उष्मानी व तमाम वीएलई मौजूद रहे।