सीमा पहरी चौकी महेशपुर में मानव तस्करी रोकने हेतु कोर कमेटी का बैठक हुआ सम्पन्न

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
महराजगंज:-पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में सीमा प्रहरी चौकी महेशपुर, नवलपरासी नेपाल में माइती नेपाल, महेशपुर के प्रभारी एलीसा श्रेष्ठ के नेतृत्व में मानव तस्करी रोकने हेतु कोर कमेटी की मासिक समीक्षा एवं नियोजन का बैठक सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता श्री टोपेन्दर बुढामगर प्रभारी नेपाल प्रहरी महेशपुर, नवलपरासी ने किया।
बैठक में मानव तस्करी रोकने हेतु चर्चा किया गया है कि दोनों देश के जिम्मेदार सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था के जनपद स्तरीय क्रास बार्डर की बैठक करके इस मुद्दे पर मानक संचालन प्रणाली ( एस ओ पी) एवं कानूनी पहलुओं पर कार्य करना होगा। बैठक में यह भी चर्चा किया गया कि यदि गांव में अपरिचित व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान महोदय या सम्बंधित विभागों को हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से दिया जाना अपेक्षित है। एवं स्थानीय लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है।इस दौरान तय किया गया कि बंधे पर दोनों देश के कार्यरत संस्था पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, मानव सेवा संस्थान,माइती नेपाल, आफन्त एवं सामाजिक सेवा नेपाल के स्टाफ पुलिस एवं फोर्स के साथ मिलकर निगरानी किया जायेगा। एवं दोनों देश के आटो रिक्शा चालक को भी नियमित रूप से मानव तस्करी केस की पहचान करने पर जागरूक किया जाएगा । ताकि समय से पुलिस एवं संस्थाओं को सूचना मिल सकें।अन्त में निर्णय लिया गया कि इस कोर कमेटी की बैठक प्रतिमाह करके मानव तस्करी रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा। बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति स्वरक्षा कार्यक्रम के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार, परशुराम, अभिलाष, शुभ अवसर ग्राम नेपाल के निजामुद्दीन,माइती नेपाल के एलीसा श्रैष्ठ, आफन्त नेपाल के रीतू,आशिष नेपाल के एलीसा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सडकहवा के सहायक अध्यापक राजेश कुमार जायसवाल, नेपाल पुलिस महेशपुर के उप निरीक्षक फौजदार यादव, महिला कांस्टेबल किर्ति चौधरी, ए पी एफ नेपाल के सुरेश प्रसाद, मानव सेवा संस्थान के बरून मिश्रा, ममता, प्लान इण्डिया के विशाल बर्नवाल, अशोक राय की सरहनीय उपस्थिति रही।