सैनिक चन्द्रबदन के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब,सबकी आंखे रही नम,दी गई अंतिम विदाई

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया के रहने वाले चंद्र बदन शर्मा कि बीते शनिवार को कश्मीर के अखनूर सेक्टर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी । आज काफी मशक्तत के बाद अंतिम संस्कार किया गया ।
वही सैनिक के गांव सिसवनिया में गावँ के लोगो के साथ ही बड़ी संख्या में जनता मौजूद थी। सैनिक चंद्र बदन को सम्मान दिलाने के लिए सैनिक के गांव में लोग प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था । जिला प्रशासन व जम्मू कश्मीर में तैनात कर्नल ब्रजेश द्विवेदी ग्रामीण व परिजनों को मनाने का प्रयास कर रहे थे। आखिरकार प्रशासन के मनाने के बाद सैनिक चन्द्रबदन शर्मा का शव आज अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया ।
वहां परिजन व भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीण अपने वीर सपूत चंद्रबदन शर्मा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी । हर किसी की आखों में आँसू दिखे ।