
सोनौली चौकी के प्रभारी अशोक कुमार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ तस्कर भारतीय सीमा के पगडंडी रास्ता से तंबाकू की बड़ी खेप श्याम काट के रास्ते नेपाल ले जाने की फिराक में है सूचना को गंभीरता से लेते हुए हमराही ओं के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे जहां उन्हें देख तस्करों में अफरा-तफरी मच गई कुछ तस्कर जो नेपाल में घुस चुके थे वह फरार भी हो गए और एक तस्कर जो अभी नेपाल में प्रवेश करने की फिराक में था उसे मौके पुलिस बल दिलेरी दिखाते हुए रात के अंधेरे में गिरफ्तार किया गिरफ्तार किया गया युवक अभियुक्त का नाम तुलसी भारती पिता का नाम जगदीश भारती निवासी श्याम काट गांव का रहने वाला है जिसके पास से पकड़ी गई तंबाकू का जब वजन कराया गया तो कुल पकड़ी गई तंबाकू एक कुंटल 7 किलो ग्राम तंबाकू बरामद किया है इन दिनों भारतीय सीमा से तंबाकू खाद्यान्न कपड़ा इन सब की तस्करी बढ़ गई है जिस पर पुलिस की पैनी निगाह है अशोक कुमार जी से बातचीत में पता चला कि तस्करी में लिप्त सारे तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही सारे तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होंगे इसलिए पुलिस ने तस्करी होने वाले हर पगडंडी व अन्य संदिग्ध रास्तों पर अपनी जाल बिछा कर पैनी नजर रखी हैअब तस्करों की खैर नहीं है।