सोनौली नेपाल सीमा न खुलने से व्यापारियों में रोष

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
बेद प्रकाश दुबे
कहा एक सप्ताह में सीमा नहीं खुली तो मालवाहकों को भी आने से रोक देंगे
कोरोना संक्रमण के कारण 11 महीने से भारत नेपाल की सीमा यात्री वाहनों के लिए सील है। इससे सीमावर्ती बाजारों के व्यापारी और नागरिक सर्वाधिक प्रभावित हैं। इसे लेकर शनिवार की शाम बेलहिया पर्यटन कार्यालय पर दोनों देशों के प्रबुद्ध नागरिकों होटल रेस्टोरेंट ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियों ने बैठक की
नौतनवां व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष ने कहा कि सीमा नहीं खुलने के कारण परेशानी बढ़ गई है। सोसायटी ऑफ ट्रेवल्स प्रदेश पांच के अध्यक्ष संजय बाजियमय ने कहा कि सीमावर्ती का पर्यटन की कमर टूट चुकी है। सरकार पर्यटकों के लिए वाहन भारतीय और विदेशी यात्रियों के लिए सीमा नहीं खोलती है तो एक सप्ताह के बाद मालवाहक वाहनों को भी नेपाल आने जाने नहीं दिया जाएगा। टूर एंड ट्रेवल्स होटल व्यापारी बस यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि रविवार से सांकेतिक आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान किशोर जोशी, प्रताप मद्धेशिया, श्रीचंद गुप्ता, मोहन शेरवानी, गोपाल अग्रवाल, विष्णु गौतम, सुरेंद्र क्षेत्री आदि मौजूद रहे ।