सो रही आबकारी विभाग, सक्रिय हुए गांजा विक्रेता
:- गांजा विक्री का हब बना पुरंदरपुर चौराहा
:- गांजा विक्रेता घोल रहा युवा पीढी में नशे का जहर
:- नाबालिक बच्चे पी रहे हैं गांजा हो रहा भविष्य गर्त
महराजगंज
नौतनवा तहसील के पुरन्दरपुर बाजार में थाना से लगभग 300 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति द्वारा धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर गाजा का बिक्री किया जा रही है। सूत्रों की माने तो गांजे का सप्लाई रात के अंधेरे में पल्सर बाइक से किया जाता है। आबकारी विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस मौन। यहां पर नाबालिक युवा तक गाजा की खरीदारी करने आते हैं। देश के भविष्य कहे जाने वाले युवा गांजा पीकर बर्बाद हो रहे है। गांजा विक्रेता के दुकान पर रात्रि में बड़े व्यपारी पहुंच रहे हैं गांजा विक्रेता से आस पास के लोग भी परेशान है।
इस संबंध में आबकारी विभाग नौतनवां संदीप त्रिपाठी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच कराकर गाजा विक्रेता पर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा।