महराजगंज
स्वतंत्र भारत मे आज हो रहा है ऊंची नीच जाति का भेद भाव

महराजगंज -बृजमनगंज राहुल कुमार और देवानंद कुमार ग्राम दुबौलिया टोला जागेश्वरपूर लेहरा स्टेशन थाना बृजमनगंज जिला महाराजगंज
राहुल कुमार के घर के पास कुछ ऊंची जाति(सवर्ण समाज) के लोग जो कि बाहर से आकर बस गए हैं राहुल के परिवार को 4 महीने से परेशान कर रहे हैं |राहुल कुमार और परिवार बच- बच कर रह रहे हैं| वे लोग रोज जान से मारने की धमकी देते हैं| और कहते हैं चमार साले तुम लोगों को जिंदा दफना देंगे और हम पंडित हैं हमारा पैर छू हम ऊंची जाति के हैं हमारा पैर छू नहीं तो हम जिंदा जला देंगे धमकियां देते हैं घर के लोग काफी भयभीत और परेशान हो गए हैं |आज भी लोग उनके घर पर तोड़फोड़ कर दिए हैं और पत्थरबाजी भी किए हैं जो कि काफी चोट लगी है अतः आप लोगों से निवेदन है कि उनकी मदद करें