हरदोई में पहले चरण का मतदान शुरू

मतदाताओं की लगी है लंबी लंबी कतार
।दोपहर 1:00 बजे तक 37% पर्सेंट मतदान संपन्न
मतदाताओं में नहीं है कोरोनावायरस का खौफ़
हरदोई में पंचायत चुनाव का के पहले चरण का मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हाे गया। गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों में खासा उत्तसाह दिखा। मतदान वोटिंग शुरू हाेते ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग गई। दोपहर 1:00 बजे तक जिले में 37 पर्सेंट मतदान हो चुका है ।इस दाैरान मतदाताओं में कोरोना Corona Virus का भी डर देखने काे नहीं मिला। प्रशासन के अऩुसार कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है और जिले में डीएम एस-एसपी लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि कहीं काेई गड़बड़ी ना की जा सके।
आपको बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के 72 जिला पंचायत सदस्य, 19 ब्लाक प्रमुख व 1306 ग्राम प्रधान, 1810 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी पद) व 16789 ग्राम पंचायत सदस्य पद के के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है
रिपोर्ट -डॉक्टर शाहिद अली