हवा हुआ ओडीएफ दावों का भी निकला दम

खुले में शौच से मुक्ति का दावा कर अपनी पीठ थपथपाने वाले मालामाल
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोथहा में स्वच्छ भारत अभियान की हवा निकल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाके को पूरी तरह खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित कर चूका है। कुछ समय पहले बड़े तामझाम के साथ क्षेत्र में लक्ष्मीपुर ब्लॉक को ओडीएफ घोषित किया गया था। लेकिन स्थिति फिर जस के तस बनी हुई है। लोग खुले में शौच जा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता की अमलीजामा पहनाने को लेकर घर घर शौचालय बनाए गए। लेकिन वह तो कागजी खाना पूर्ति था। परिणाम स्वरूप शौचालय बने तो हैं लेकिन किसी का छत नही और किसी का सीट तो किसी का दरबाजा ही नही।गांव के जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम प्रधान के मिलिभगत से सब पूरा करा दिया गया। भोथहा ग्राम पंचायत की स्थिति बहुत ही बदतर है। यहां बनाए गए अधिकांश शौचालय आधे अधूरे हैं। कहने को तो लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र ओडीएफ घोषित हैं। परंतु कुछ ही दिन में यहां ओडीएफ टांय-टांय फिस हो गया।
इस संबध में डीडीओ जगदीश त्रिपाठी से फोन पर बात हुआ तो उनका कहना है कि मामला का ज़ाच कर आवश्यक कारवाही किया जाएगा।