देश
हाई स्कूल में कनकलता व इंटर में सुमन यादव ने प्रभावती देवी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में अव्वल

परतावल/महारजगंज
श्रीमती प्रभावती देवी गर्ल्स इण्टरमीडिएट कॉलेज हरपुर तिवारी में हाई स्कूल में कनकलता प्रजापति ने 83.83 प्रतिशत व इंटर में सुमन यादव 73.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर रही।वही हाई स्कूल में पूजा साहनी 79.66 प्रतिशत,नेहा गुप्त 77.33 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वही इंटर में सुमन यादव 73.6 प्रतिशत, नेहा पासवान 70 प्रतिशत, नेहा यादव 66.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक सुभाष यादव ने बच्चों को बधाई दिए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संवाददाता-प्रदीप चौधरी