हाथरस कांड के विरोध में हरपुर तिवारी युवा दल ने निकाला कैंडल मार्च।

परतावल/महराजगंज
आज पुरा देश मनीषा के न्याय के लिए लड़ रहा है।शहर से लेकर गांव तक सरकार से न्याय की मांग हो रही है।
इसी बीच 3/10/2020 दिन शनिवार को महराजगंज जिला के परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी गांव में भी मनीषा को न्याय मिले उसके साथ इंसाफ हो सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हरपुर तिवारी युवा दल के सदस्यों द्वारा शाम को कैंडल मार्च गांव से लेकर चौराहे तक निकाला गया।
इस दौरान युवा दल के संस्थापक नितेश त्रिपाठी ने कहा कि क्या कारण है कि उत्तर प्रदेश में हत्याओं, बलात्कारों को सरकार रोकने में विफल है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि मनीषा के गुनाहगारों को फाँसी की सजा हो तब जाकर मनीषा बाल्मीकि को न्याय मिलेगा।
इस दौरान युवा दल के अध्यक्ष सिपाही चौधरी,उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,राहुल मणि त्रिपाठी,सुनील त्रिपाठी, प्रदीप यादव,फिरोज खान,श्याम पांडेय,दिलीप कुमार,फुलबदन साहनी,सतीश,रितिक,आकाश,
बृजेश,आदितांश तिवारी,संदीप वर्मा,रामकेश,पप्पू,रोहित तथा भगवंत चौधरी उपस्थित रहे।
संवाददाता-प्रदीप चौधरी