देश
हालात-ये-कश्मीर
जम्मूः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हो रही है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम आतंकियों से मुकाबला कर रही है. सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल की टीम इस ऑपरेशन की अगुवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के सिघनपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है. हालांकि अभी किसी आतंकवादी के मारे जाने की खबर नहीं है.