
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के नवनिर्वाचित सभापति सन्तराज यादव का गुरुवार को परतावल में प्रथम आगमन पर हियुवा के जिला संगठन मंत्री एवम पूर्व जिला पंचायत सदस्य काशीनाथ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान हियुवा कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री संतराज यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियां किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
श्री काशीनाथ सिंह ने स्वागत कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
स्वागत कार्यक्रम में हियुवा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से देवेंद्र प्रताप शर्मा, श्रीराम चौहान, अनिल यादव, अशोक यादव, पप्पू पुरी ,गोपाल कृष्ण,नागेंद्र तिवारी, सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।