लखीमपुर खीरी

01 मई तक परिवहन कार्यालय में लाइसेंस तथा लाइसेंस संबंधी सभी सेवाएं स्थगित रहेगीं: -दया शंकर

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन दशा शंकर ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रसार के रोकथाम के लिए उप संभागीय परिवहन कार्यालय में शिक्षार्थी लाइसेंस, ड्राइविंग लाईसेस तथा लाइसेंस संबंधी सभी सेवाओं हेतु आवेदकों द्वारा 23 अप्रैल से 01 मई 2021 तक बुक करो गये स्लाट को 15 मई 2021 से रिशिडयूलिंग किये जाने का निर्णय लिया गया है और उक्त अवधि के दौरान 23 अप्रैल से 01 मई 2021 तक कार्यालय में लाइसेंस तथा लाइसेंस संबंधी सभी सेवाएं स्थगित रहेगीं।

Javed akhtar

State head Uttar Pradesh 9450167973

Related Articles

Back to top button