देश
1 मार्च से नही चलेंगे पुराने 5,10 व सौ रुपये के नोट, जाने पूरा मामला

देश:-
एक खबर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे लिखा है कि 1 मार्च 2021 से देश में 5 रुपये,10 रुपये और 100 रुपये के पुराने नोट को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन, इससे घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि इस खबर में सच्चाई नहीं है। PIB Fact Cheak ने जब इसे जांचा तो यह खबर फर्जी निकला । और 5,10 और 100 रुपये के नोट चलन में बने रहेंगे। RBI ने ऐसी कोई भी घोषणा नही की है।