महराजगंज
10 दिन से चल रहा जमीनी विवाद सुलझा

चौक :थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सलामतगढ़ टोला जोगिया में पिछले दस दिन से चला आ रहा जमीन विवाद का सोमवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस दोनों पक्षों व ग्रामीणों संग चौक थाने पर बैठक की। बैठक में दोनों पक्ष के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। निर्णय अनुसार लिखित समझौता तैयार कर थाना प्रभारी की उपस्थित में ग्राम सभा के आपसी सहमति से सुलह नामा पर दोनों पक्षों ने अपने सारे आरोप प्रत्यारोप को खत्म करते हुए गांव गड़ मान्य लोग के आदेश पर अमल करने की बात कह बैठक समाप्त की। बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र यादव जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद महाराजगंज सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट मनीष कुमार यादव