कोविड-19
15 कोरोना मरीज मिले और 3 हुए डिस्चार्ज

श्यामदेउरवा थाने के 10 पुलिसकर्मी सहित कुल 15 कोरोना मरीज और मिले । वही 3 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज।
महराजगंज, 26 जुलाई / जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि आज 15 कोरोना मरीज और पाए भी गये हैं। वही सुबह 17 मरीज और दोपहर में 9 कोरोना के मरीज मिले थे। इस प्रकार आज कुल 41 मरीज मिले।
जिसमें से एक झंझनपुर, एक सरोजिनी नगर, एक फरेंदा, एक सिविल लाइन, एक रोडवेज तथा 10 श्यामदेउरवा थाने के पुलिस स्टाफ हैं
वही 3 कोरोना मरीज और उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसमें से एक मिठौरा,एक सिसवा तथा एक फरेंदा के निवासी हैं।
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 522, कोरोना सक्रिय मामले 189 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 327 हो गई है। पनियरा से इब्राहिम अली की रिपोर्ट
