महराजगंज
7 वर्षीय गायब बच्चे की तैरते मिली लाश

अनिकेत पुत्र चंद्र राम उम्र करीब 6 वर्ष अपने बुआ के घर ग्राम लक्ष्मीपुर आया हुआ था दिन में 3:00 बजे से लापता था इसके संबंध में थाना पनियरा जनपद महाराजगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 314/2020 धारा 363 भा0 द0 वि0 पंजीकृत कर बच्चे की तलाश की जा रही थी। बच्चे को घटना के दिन रोहिणी नदी जो घर के पास है नदी की ओर खेलते जाते देखा गया था एवं उस नदी में डूबने की आशंका जताई गई थी। गुमशुदा अनिकेत यादव का शव आज दिनांक 14 दिसंबर 2020 को समय करीब 09:00 बजे रानीपुर ग्राम के पांडेपुर टोला के सामने रोहिणी नदी में तैरता हुआ मिला है।