
लखीमपुर खीरी
चौकी ढखेरवा थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
आपको बताते चलें थाना क्षेत्र निघासन के गांव सरपतहा से लखीमपुर खीरी तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवक योगेश गुप्ता व कार चालक आकाश गुप्ता बड़े हादसे का शिकार हुए
तेज रफ्तार से आ रही कार स्विफ्ट डिजायर up14cu 9171 जिसमें 2 लोग सवार थे चालक आकाश गुप्ता के साथ उनके ही दोस्त योगेश गुप्ता सवार थे लखाही एचपी पैट्रोल पंप से 200 मीटर आगे ढखेवा चौराहा हाइवे पर एक बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में गाड़ी अतिनियंत्रण होकर गहरी खाई में पलट गई गाड़ी ने लिए तीन पल्थे जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है गाड़ी में सवार दोनों युवक सलकुशल ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिए गए हैं या हादसा करीब 5:15 pm पर हुआ है वाहन चालक व साइड में बैठे दोस्त दोनो ही स्वस्थ है गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है बड़ा हादसा इस वक्त की बड़ी खबर के साथ
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़