शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक अदा हुई नमाज़, मुल्क की सलामती के लिए मांगी गई दुआ……

लखीमपुर खीरी
करोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ईद उल फितर की नमाज शासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा की गई नमाज आपको बताते चलें की नगर बर्बर के मुख्य सब्जी मंडी वाली मस्जिद में पेश इमाम मौलाना जलीस दिलकश कासमी सहित मस्जिद में ईद उल फितर ए नमाज अदा की गई वहीं बर्बर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी गाइडलाइन के अनुरूप ही नमाज अदा हुई बाकी लोगों ने ईद की नमाज अदा की अपने अपने घरों में इस दौरान मौलाना दिलकश कासमी ने जानकारी देते हुए बताया जो शासन द्वारा गाइडलाइन जारी हुई थी उसी का पालन करते हुए हम लोगों ने नमाज अदा की नमाज मुकम्मल के दौरान देश में भयानक रूप से फैली ववा (बिमारी)व देश की तरक्की बा अमन चैन एवं बीमारों को शिवा पता करने व परेशान हाल लोगों को परेशानी दूर करने के लिए दुआ भी मांगी|
मोहम्मद आरिफ
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़