महराजगंज
आखिर क्यों बिफर पड़े मीडियाकर्मियों पर निचलौल सीओ
दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज:-ठूठीबारी में होली के दिन घटित हुई घटना का कवरेज करने गए जब मीडियाकर्मी कोतवाली परिसर पंहुच सीओ धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय से घटना के बारे में जानकारी चाही तो कैमरा देख बिफ़र पड़े और मीडियाकर्मीयों को समझाना शुरू किया कि हम हजरतगंज लखनऊ में डेढ़ वर्ष ड्यूटी कर चुके है जहां प्रदेश की सबसे बड़ी मीडिया रहती है ।उनके मुताबिक आपका दायरा बहुत छोटा है | कुछ पल रुकने के बाद उन्होंने बताया कि गलतियां दोनों तरफ से हुई है होली का पर्व था सबको धैर्य से काम लेना चाहिए था ।मामले कि जाँच करा दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी |