लखीमपुर खीरी

50 कुंटल शीरा व गुड बरामद कर बीस हजार लीटर लहन नष्ट कर अभियुक्त गिरफ्तार

बरवर खीरी

चौकी पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापे मारी कर शराब फैक्ट्री पकड़ी।
अभिया के तहत चौकी प्रभारी बरबर व आबकारी टीम मोहम्मदी द्वारा ग्राम दिलावर नगर से करीब 50 कुंटल शीरा व गुड़ बरामद किया गया तथा गोमती नदी के किनारे से 2 नफर अभि0 गढ़ों को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 100 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए अभियान में करीब 20 हजार लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया गिरफ्तार अभि0गढ़ों के विरुद्ध धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।।

गिरफ्तार अभि0 के नाम गुल्ला पुत्र राकेश कुमार निवासी सरैंया विलियम थाना मोहम्मदी व वसंत कुमार पुत्र स्व0 राम चन्द्र निवासी विसारी खेड़ा थाना मैगलगंज को 50 -50 लीटर कच्ची श्रक़ब् व उपकरण के साथ गिरफ्ता किया गया
संयुक्त टीम उप0 नि0 महेश गंगवार हे0 का0 उमाशंकर सिंह चौकी बरबर व श्री रुद्रप्रताप मिस्र आबकारी निरीक्षक मोहम्मदी हे0 का0अयाजुद्दीन हे0 का0 हरिश्चन्द्र व का0 नीरज पांडेय आबकारी के मौजूद रहे |

मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी दैनिक महाराजगंज न्यूज़

Javed akhtar

State head Uttar Pradesh 9450167973

Related Articles

Back to top button