महिलाओं के लिए वातानुकूलित पिंक शौचालय का किया गया लोकार्पण |

लखीमपुर खीरी
महिलाओ के सम्मान, सहूलियत को ध्यान में रखते हुए की गई एक पहल
आपको बताते चले कि आज दिनांक 09/07/2021 को नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संकटा देवी पुलिस चौकी के पास अध्यक्षा के कुशल नेतृत्व में नवनिर्मित पिंक शौचालय ( वातानुकूलित महिला शौचालय) का लोकार्पण नगर पालिका परिषद लखीमपुर खीरी की अध्यक्षा निरुपमा मौनी बाजपेयी के द्वारा किया गया। अध्यक्षा जी द्वारा बताया गया कि महिलाओ की सहूलियत के लिए इसमें खास सुविधाएं दी गयी है, जिसमे चार सीटों के साथ वेटिंग रूम, सेनेटरी नेपकिन वेडिंग मशीन भी है। कोविड-19 के दृष्टिगत सैनिटाइजर, हैंडवाश आदि भी सुविधाएं उपलब्ध है।साथ ही इस अवसर पर महिला स्वयं सेवी संगठन की सपना कक्कड़, रुपाली शुक्ला, आरती श्रीवास्तव, मंजू बरनवाल, मीनू गुप्ता, मधुलिका, कंचन साहू, शालू गुप्ता, उमा पितरया, रतनजीत कौर, आस्था वधावन, रेनु श्रीवास्तव, पूर्णिमा मिश्रा, शिप्रा बाजपेयी, मधू ढींगरा, कीर्ति त्रिवेदी (अधिवक्ता ) के साथ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० सतीश कौशल बाजपेयी, नगर पालिका परिषद के सम्मानित सभासदगण एवं पालिका के अवर अभियंता अमरदीप मौर्य,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेंद्र सिंह,सोभितम मिश्रा,प्रहलाद सिंह,उपेंद्र वर्मा,मधुर यादव* आदि सम्मानित नागरिकगण उपस्तिथ रहे।
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़