जिलाधिकारी खीरी को अजबापुर मिल ने सौपे दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

लखीमपुर खीरी
आपको बताते चले कि गुरुवार को डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टलरी यूनिट -अजबापुर मिल के इकाई प्रमुख पंकज सिंह ने डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किये। बताते चले कि डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टलरी यूनिट -अजबापुर मे चल रही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के व्यापक फैलाव के मद्देनजर मिल द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को ध्यान में रखकर बराबर सहभागिता की जा रही है। कोविड के प्रकोप को कम करने के लिए मिल द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। जैसे सरकारी भवनों, अस्पतालों में सैनिटाइज कराना, गांव में लोगों को कोविड-19 के लिए जागरूक करना। कर्मचारियों व किसानों का वैक्सीनेशन कराना आदि। अजबापुर चीनी मिल द्वारा पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पसगवां को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर दिये।जिले को आक्सीजन कंसंट्रेटर मिल जाने से अब भर्ती होने वाले मरीजो को ऑक्सीजन की कुछ हद तक समस्या हल हो सके गी।
इस मौके पर सीएमओ डा मनोज अग्रवाल, एसडीएम पूजा यादव, मानव संसाधन विभाग प्रमुख केएन राय, हिमांशु कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़