भैरहवा मे 31 लाख 90 हजार नेपाली मुद्रा के साथ नौतनवा निवासी सहित एक अन्य गिरफ्तार

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर के समीप रूपंदेही जिला के भैरहवा सिद्धार्थ नगर पालिका वार्ड नंबर 1 इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया पुलिस ने जांच के दौरान 31 लाख 90 हजार नेपाली रुपए के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जो भारत से नेपाली मुद्रा को लेकर नेपाल भैरहवा जा रहे थे नेपाल के रूपंदेही जिले के जिल्ला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता सत्यनारायण थापा ने बताया कि जिला रूपंदेही सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड नंबर 1 निवासी विजय कलवार और महाराजगंज जिला के नौतनवा कस्बा निवासी सूरज गौड जो स्कूटी से भैरहवा जा रहे थे पुलिस टीम ने रोककर जांच किया तो स्कूटी के डिक्की में काले रंग के प्लास्टिक में छिपाकर रखा गया 31 लाख 90 हजार नेपाली रुपए बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बरामद रुपए और नेपाली नंबर की स्कूटी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए राजस्व अनुसंधान बुटवल कार्यालय को सौंप दिया है दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है