थारू इलाके में जागरूकता अभियान चला रही अर्चना अवस्थी |

पलिया कलां/गौरीफंटा-खीरी।
सेवा सुरक्षा बंधुत्व की अलख जगाने बाली भारतीय जनता पार्टी (महिला प्रकोष्ठ इकाई)की युवा तहसील महामंत्री श्रीमती अर्चना अवस्थी ने सबका साथ सबका विकास को प्राथमिकता देते हुए नगर सहित आदिवासी थारू क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं की उपलब्धियां गिना कर जनता जनार्दन को जागरूक किया।अर्चना अवस्थी पलिया क्षेत्र में विगत कई वर्षों से गली गली एवं गांव गांव घूमकर कर सरकार द्वारा लागू की गयी सरकारी योजनाओं से क्षेत्र की जनता को रूबरू करा रही हैं व योजनाओं का लाभ भी जनता जनार्दन को दिलवा रही हैं।कोरोना काल में भी अर्चना अवस्थी ने अपने ही पैसा से क्षेत्र की जनता के लिए मास्क सैनिटाइजर व आयुर्वेदिक दवाइयां बड़ी तादात में वितरण की थी उस समय जनता की सेवा में समर्पित तथा दक्ष गृहणी होने के कारण पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्तताओं
के चलते यह कभी पर्दे के सामने दिखायी नहीं दीं।इनके द्वारा की गयी सेवा के कारण ही आज क्षेत्र के लोग इन्हें देवी मानने लगे हैं।ऐसी यशस्विनी, जनता की सच्ची समाज सेविका कार्य के प्रति जुझारू, कर्मठशील भाजपा नेत्री के समर्पण को देखकर क्षेत्रीय जनता अपने आप को भाग्यशाली मान रही है।
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़