दैनिक महराजगंज न्यूज़
क्रासर:-बाईपास के लिए ठेकेदार द्वारा गिराई गई मिट्टी हो गई दलदल
ठूठीबारी में झरही पुल से नोमैंस लैंड तक बाईपास के निर्माण के लिए गिराई गई मिट्टी बरसात की पानी से पूरी तरह दलदल हो गई है।कभी भी कोई बड़ी दुघर्टना हो सकती है। इंटरनेशनल सड़क दलदल होने के कारण आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।इस दलदल सड़क के रास्ते भारत से नेपाल को निर्यात करने वाली मालवाहक वाहनों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कभी कभी तो मालवाहक ट्रेक कई कई दिन फसी रह जाती है।
झाराही बंधे से नोमेंस लैंड तक बनाई जा रही लगभग 850 मीटर बाईपास सड़क पर बरसात के पहले डाली गई मिट्टी अब बरसात के कारण पूरी तरह से दलदली हो गई है। इंटरनेशनल निर्माणाधीन बाईपास सड़क दलदली होने के कारण उसमें 3 से 4 फिट तक गढ्ढा बन गया है। कईयों बाइक वाले इस दलदली सड़क में गिरकर चोटिल हो गए हैं।जिसमें सुरक्षा से जुड़ी कस्टम विभाग एवं एसएसबी विभाग का वाहन सहित आम लोगो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी मुखबिरों की सूचना पर एसएसबी जवानों को छापेमारी करने जाने के लिए इसी दलदल से होकर जाना पड़ता है। तब तक तस्कर अपना काम कर एक दो तीन हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दलदली सड़क में अविलंब मिट्टी और गिट्टी दोनों डालकर इसे ठीक कराया जाय अन्यथा आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुघर्टना हो सकती है।लोगो का कहना है कि कोई बड़ी दुघर्टना का इंतजार शासन प्रशासन कर रहा है।