पनियरा वन क्षेत्र के अंतर्गत मिठौरा वन चौकी के वन दरोगा सूर्यनाथ यादव और वन रक्षक आलोक कुमार यादव रात्रि में गश्त कर रहे थे गश्त के दौरान कुछ वन तस्करों को कंपार्टमेंट न. 4 में साखू की लकड़ी काटकर बोटा बनाते हुए बरहवा नर्सरी निवासी मुकुल को रंगे हाथों पकड़ लिया उसके बाकी साथी अंधेरे का और झाड़ियों का फायदा उठाते हुए भाग गए उसे वन रेंज कार्यालय पनियरा लाया गया और लकड़ियों को बरामद कर कार्रवाई किया गया वहीं एक अन्य वन तस्कर विजय ललकारपुर का रहने वाला साखू की दो बोटा लकड़ी जंगल से लेकर जाते हुए पकड़ा गया वन दरोगा सत्यप्रकाश चौरसिया वन दरोगा कामोद तिवारी , वन दरोगा अजितपति त्रिपाठी सहित अन्य वन कर्मचारियों ने घेराबंदी कर पकड़ा और अग्रिम कार्रवाई हेतु पनियरा रेंज कार्यालय लाया गया ।
रिपोर्ट – इब्राहिम अली
पनियरा से
दैनिक महराजगंज