मोटर चोरी का खुलासा कर पनियरा पुलिस ने दो को भेजा जेल।
10 अगस्त 2020 पनियरा
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीपुर में पुरुषोत्तम मिश्रा के घर से पानी वाला मोटर एक अगस्त को चोरी हुआ था जिसके सम्बन्ध में पुरुषोत्तम मिश्रा ने पनियरा थाने में विनोद विश्वकर्मा पुत्र कपिल देव विश्वकर्मा निवासी बहरामपुर थाना पनियरा व कुछ अन्य के खिलाफ तहरीर दिया था।
तहरीर के आधार पर विनोद विश्वकर्मा व कुछ अन्य के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना एस आई अमित सिंह कर रहे थे । विवेचना के दौरान 10 अगस्त दिन सोमवार को विनोद विश्वकर्मा की गिरफ्तारी कर ली गयी जिसके निशानदेही पर दो पानी का मोटर सहित दुर्गेश पुत्र स्व हरीराम निवासी बहरामपुर शिव टोला थाना पनियरा को सोमवार को गिरफतार कर मुकदमें में धारा 411 बढ़ा दिया गया।
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि मोटर चोरी मामले में दोनों अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट – इब्राहिम अली पनियरा से
दैनिक महराजगंज