पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक लक्ष्मीपुर में ग्राम पंचायत समरधीरा चौराहें पर नाली मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसमे सेमा ईट का प्रयोग किया जा रहा है। लाखों रुपये की लागत से बन रहे। नाली में मानक को ताख पर रखकर नाली मरम्मत कार्य कुछ ही महीनों में ध्वस्त हो जा रहें है। ऐसे में राजस्व विभाग को चुना लगाने में लगें जिम्मेदार बताते चलें कि गाँव समरधीरा मदरसा के पास करीब 40 फीट लंबा नाली मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जिसमे घटिया मैटिरियल व पीला ईट का प्रयोग किया जा रहा हैं।
इस संबंध में जब दूरभाष के माध्यम से ग्राम सचिव समरधीरा दिनेश राय से पता किया गया तो उनका कहना है। नाली का मरम्मत किया जा रहा है। जब लागत की बात की गई। तो उन्होंने स्पष्ट स्वरो मेे कहा कि आज मैं नही बता पाऊंगा इसके लिए कल बात करिये यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।