जनपद महाराजगंज के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बेलभरिया में ग्राम प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें अब्वल ईंट की जगह दोयम ईट का प्रयोग किया जा रहा है व मात्र एक ईंट बराबर गड्ढा खोद कर नीवं का कार्य कराया जा रहा है जो मानक के विपरीत है जिसके कारण शौचालय की गिरने का संभावना अत्याधिक बनी रहेगी ।जिसे देखकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व संबंधित के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ग्रामीण रामसूरत पटेल, गौरी साहनी ,राजेश मौर्य, प्रभुनाथ मौर्य, उमेश शर्मा, अमरजीत गुप्ता, संतोष प्रताप बाबू, रामबदन मौर्य, सुग्रीव भारती, गौरी शंकर पटेल, शंकर मौर्य, विजय, अनिरुद्ध ,पिंटू ,मुन्ना ,इंद्रेश दिनेश, आदि ग्रामीणों का कहना है प्रधान द्वारा मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है ।अभी सीसी रोड बनवाते समय ईट के टुकड़ों की जगह रावीश का प्रयोग किया जा रहा था और जब ग्रामीणों ने आवाज उठाई तो कुछ सुधार करने का प्रयास किया गया। इससे पता चलता है कि प्रधान को प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है जिसके कारण अपनी मनमानी कर रहे हैं।
संवाददाता मनीष यादव की रिपोर्ट

