पनियरा थाना क्षेत्र बभनौली के नटवा जंगल के बीच रास्ते में एक मोटा सा पेड़ उखड़ कर लटकने से बहुत बड़ा हादसा होने का दे रहा है दावत जो राहगीरों पर बनी है खतरा यह रोड बभनौली से होकर भटहट से शहर के तरफ जाता है वहां के स्थानी लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के वासियों मजदूर व छोटे बड़े व्यापारी नटवा जंगल के रास्ते शहर की तरफ कमाने के लिए रोज सुबह जाते हैं और शाम को उसी के रास्ते घर वापस आ जाते हैं