भारतीय राजनीति के आजातशत्रु थे वाजपेयी जी -राजेश अग्रवाल

आज शोहरतगढ में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के दूसरी पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल के शोहरतगढ कैंप कार्यालय पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया ।कार्यालय के सामने से गुजर रहे शोहरतगढ के तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में पहुंच कर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।इस दौरान शोहरतगढ तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के पुरोधा थें। विरोधी भी उनसे राजनीति के गुण सीखते थें। वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के आजात शत्रु कहे जाते थे। वाजपेयी जी मूल्यों और आदर्श को आधार मानकर अपनी राजनीति से भारत में सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री रहें। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि श्री सूर्यप्रकाश पाण्डेय जी , एबीवीपी के पूर्व प्रदेश सहमंत्री शिवशक्ति शर्मा जी, अबतक न्यूज चैनल के रिपोर्टर अभिलाष मिश्रा जी, युवा नेता विरेन्द्र गुप्ता जी, गार्ड रामायण यादव मौजूद थे ।