महराजगंज में डी. एल.एड. प्रशिक्षुओं ने किया मास्क वितरण तथा सेनिटाइजर

जयप्रकाश वर्मा की रीपोर्ट
आज महराजगंज में डी.एल.एड प्रशिक्षुओं ने ने मास्क वितरण तथा सेनिटाइजर कर लोगों को आरोग्य सेतु ऐप्स के बारे में जानकारी दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मातारानी रुमाली देवी महिला महाविद्यालय नदूआ बाजार से जिला महामंत्री राजन चौरसिया दुर्गेश चौधरी नागेश्वरी देवी महाविद्यालय से फिरोज आलम तथा गंगा इंस्टीट्यूट से जितेंद्र कुमार रवि सिंह साथ ही साथ परमेश्वर सिंह महाविद्यालय से पन्ने लाल यादव जी मौजूद रहे
जिला महामंत्री राजन चौरसिया ने बताया कि आप लोग भीड़भाड़ वाले जगहों पर मत जाएं और बहुत ही आवश्यक कार्य पड़ने पर ही बाहर जाएं और दो गज की दूरी बनाकर तथा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें तथा फिरोज आलम ने आरोग्य सेतु ऐप्स के बारे में लोगों को बिधवत रुप से जानकारी दी साथ में उनके सहयोगी के रूप में मंजेश, अनिष,दिलीप पटेल,आदि लोगों ने मास्क लगाने तथा हाथ धोने सेनिटाइजर करने के बारे में जानकारी दी
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज