महराजगंज
अज्ञात कारणों से कार में लगी आग,बीच रोड पर धूं-धूं कर जली गाड़ी

शिकारपुर
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारपुर में नगर सहकारी बैंक के समीप अज्ञात कारणों से कार में लगी आग। कार में सवार सभी लोग कूद कर भागें।मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुँच कर आग को बुझाई। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित। बीच रोड हुई घटना की शिकारपुर-महराजगंज मार्ग हुआ जाम। बताया जा रहा कि गाड़ी गोरखपुर की तरफ आ रही थी एयर महराजगंज की तरफ जा रही इस बीच अचानक गाड़ी में अज्ञात कारणों आग लग गई और बीच सड़क पर गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी जिससे अफरा – तफरी मच गई। आस पास के लोगो द्वारा पुलिस व फायरब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया । काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब कार पूरी तरह तरह जल चुकी थी।