अपराधिक
सरेआम कोर्ट मे वकील को मारी गोली मौके पर तोडा़ दम : कोर्ट मे पी ए सी व पुलिस बल तैनात

शाहजहांपुर : सीविल कोर्ट शाहजहांपुर में वकील भूपेंद्र सिंह की सरेआम गोली मारकर
कोर्ट परिसर में हत्या किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है कोर्ट के चारो गेट पर पीएसी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।
कि कहीं आगे और कोइ घटना दुबारा ना होने पाए अभी तक इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी नही हो पाई है ।
की किस वजह से सरे आम कोर्ट के अंदर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि हर कोर्ट की व्यवस्था एक दम चूस्त दुरुस्त रहती है ।ये चूक कहा और किस वजह से हुए।इस बारे में स्थानीय पुलिस जांच में लगी हूई है ।
मुकुट किशोर शुक्ल
ब्यूरो चीफ
दैनिक महाराज गंज न्यूज
लखनऊ