प्रधान प्रतिनिधि ने प्रवासी मजदूरों में किया राशन किट का वितरण

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत बोकवा में प्रधान प्रतिनिधि रामनाथ वर्मा द्वारा गांव में आये दर्जनों प्रवासी मजदूरों मे राशन किट का वितरण किया गया। जिससे सभी लोग कोरोना महामारी में भुखमरी से बचे रहे। वितरण कर रहे लोगो में प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि आज सम्पूर्ण विश्व समुदाय कोरोना महामारी से ग्रसित है। जिससे हमारा देश भी काफी प्रभावित है और लॉक डाउन को लागू करके आम जनता को इससे बचाया गया है। लेकिन प्रवासी मजदूरों को अपने क्षेत्र में हुए दिक्कतों से घर आना पड़ा है। जिससे इस वर्ग के लिए शासन द्वारा राशन की व्यवस्था भी गया है। जिसे सभी लोगो मे वितरण किया जा रहा है। कोरोना के कारण उपजे हालात से सभी परेशान हैं। कमजोर वर्गों की माली हालत को देखते हुए सरकार राहत सामग्री का वितरण करा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर जरूरतमंदों में राशन किट बांटा जा रहा है। जिसमें एक परिवार के किचन के लिए दो हफ्ते की पूरी सामग्री है। दो हफ्ते की पूरी सामग्री में चावल, दाल, आटा के साथ धनिया, मिर्च, हल्दी, नमक व तेल तक की व्यवस्था की गई है। राजस्व विभाग के अनुसार एक किट में 10 किग्रा चावल एवं आटा, दो किग्रा अरहर की दाल, पांच किग्रा आलू, एक लीटर रिफाइंड, 250-250 ग्राम धनिया, हल्दी और मिर्च व एक किग्रा नमक के अलावा दो किलो चना दिया जा रहा है। मोहितप्रसाद,जोखन,सूरज,वज़ीर,रामकुमार,सुजीत,ज़ुबैर,दिलीप साहित कूल 91 प्रवासी मजदूरों में राशन किट वितरण किया गया