मोहर्रम त्योहार को लेकर उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक नौतनवा थाना परिसर में संपन्न ।

नौतनवा थाना परिसर में मोहर्रम वा आगामी त्योहारों को लेकर के बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता उप जिला अधिकारी राम सजीवन मौर्य ने किया उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि इस कोरोना महामारी में मास्क सेनीटाइजर सोशल डिस्टेंस का पालन करें बाजारों में रोड पर जो बिक रहे फास्ट फूड उसको खाने से बचें साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों के अवसर पर ताजिया का जुलूस नहीं निकाला जाएगा भीड़भाड़ वाला कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में साफ सफाई के बीच शांति और सौहार्द से घरों में त्यौहार मनाए इस इस अवसर पर एसडीएम राम सजीवन मौर्य थाना अध्यक्ष श्री राम मनोहर यादव उप निरीक्षक गौरव यादव समरधारी पांडे शुभ नारायण दुबे अरविंद यादव अन्य पुलिसकर्मी महिला कांस्टेबल सहित राधेश्याम सिह सूरज खान मौलाना सैयद कमरुद्दीन मिसबाही झुल्लुर कुरैशी जयप्रकाश सिंह किसमाती देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट