प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को कम राशन वितरण का आरोप

महराजगंज:-
महराजगंज सदर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर (रमपुरवा) गांव के कोटेदार व ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मानक के अनुसार कम राशन वितरण किया जा रहा है जबकि विद्यालय के बच्चों का मानक 100 ग्राम प्रतिदिन है विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बच्चों को यह राशन 76 दिनों तक का दिया जाना है ।जो प्रति बच्चों को 100 ग्राम प्रति दिन के हिसाब से 7.600 ग्राम दिया जाता है। लेकिन कोटेदार व ग्राम प्रधान द्वारा सिर्फ 6.0 किलोग्राम ही राशन दिया जा रहा है । अभिभावकों द्वारा विरोध करने पर ग्राम प्रधान व कोटेदार ने कहा कि प्रति बोरी 5 से 6 किग्रा. राशन कम रहता है हम कहां से पूर्ति करेंगे इस बात को लेकर अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि एमडीएम अधिकारी को जांच हेतु भेजा जा रहा है। एमडीएम अधिकारी के आदेशों के बावजूद कोटेदार व ग्राम प्रधान द्वारा लगातार मनमानी किया जा रहा है।