दैनिक महराजगंज
महराजगंज :- पनियरा थाना क्षेत्र ग्रामसभा कामता बुजुर्ग निवासी बिंदु पत्नी पारस नाथ निषाद जो ग्रामसभा के तालाब को मछ्ली पालन के लिए पट्टे पर लिया था और उसमें मछली पाल रखा था । जिसमें अज्ञात लोगों ने तालाब में जहर डाल दिया जिससे मछलियां मर गयी , नुकसान से पट्टा धारक के घर वाले बहुत मायूस ।