
यूपी में अपराधियों का सफाया करने के लिए पुलिस के आला अधिकारी खुद ही कमान संभाले हुए है ।आज सनीवार तड़के चित्रकूट के बहिलपुरवा जंगल में एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के नेतृत्व में एक मुठभेड़ हुई जिसमें साढ़े पांच लाख रुपए का कुख्यात डाकू गौरी यादव मारा गया ।इस डाकू पर लगभग 4दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है ।मेरे गए डाकू के पास से एक ak.47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है ।गौरी यादव पर यूपी पुलिस 5 लाख और एमपी से 50 हजार का इनाम घोषित था। गौरी यादव पर इनाम बढ़ने के साथ ही यूपी एसटीएफ ने सिकंजा कसना शुरू कर दिया था।आज सुबह तड़के आखिर कामयाबी मिल ही गई ।
मुकुट किशोर शुक्ला
ब्यूरो चीफ
दैनिक महराज गंज न्यूज़
लखनऊ