बाईक ने मारी ठोकर दो घायल एक की मौत।

रिपोर्ट – इब्राहिम अली
दैनिक महराजगंज
22 अगस्त पनियरा
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कमासिन खुर्द में शुक्रवार की शाम को टहलते समय एक किशोर सहित तीन लोगों को अनियंत्रित बाईक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र स्थित ग्रामसभा कमासिन खुर्द में सड़क पर टहल रहे किशोर सहित तीन लोगों को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर मौके का फायदा उठाकर बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
शुक्रवार को देर शाम कमासिन खुर्द गांव के शिव भोला प्रजापति (55 वर्ष) उनके भाई राम रतन प्रजापति (53 वर्ष) और सुनील (16 वर्ष) लगभग 8 बजे गांव के बाहर सड़क पर टहल रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित बाइक सवार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे शिव भोले गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए. जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि बाइक की टक्कर से सड़क पर टहल रहे घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाइक को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल फरार युवक की तलाश जारी है।