नौतनवा :
नौतनवा रेलवे स्टेशन के पास पोखरे में एक युवक का तैरता हुआ शव दिखा तो लोगों द्वारा इसकी सूचना आरपीएफ को दी गयी आरपीएफ ने नौतनवा थाना को सूचित किया सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिव मनोहर यादव अपने हमराहीयों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोखरे से बाहर निकलवाया मृतक के जेब में कुछ रुपया मोबाइल आधार कार्ड मिला जिससे मृतक की पहचान तानेश्वर सिंह s/o चिंता हरण सिंह निवासी अहिरौली थाना परसा मलिक के रूप में हुई जिसे पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई हेतु लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय महाराजगंज भेज दिया ।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट