रिपोर्ट – इब्राहिम अली
दैनिक महराजगंज
महराजगज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा खुर्द में एक विशेष समुदाय के लोगो द्वारा बिना मास्क व सामाजिक दुरी के जुलूस निकालना महंगा पड़ गया । श्यामदेउरवा पुलिस ने छ को भेजा जेल।
मिली खबर के अनुसार शुक्रवार की रात में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा खुर्द में मुस्लिम समुदाय के पुरुष और महिलाओं द्वारा ख्वाजा साहब का त्यौहार मनाया जा रहा था और इस त्योहार की परंपरा के अनुसार गांव के तालाब में कागज का नाव बनाकर पानी मे बहाया जाना था उसी को लेकर काफी संख्या में गांव की पुरूष और महिलाओं ने माइक में एलाउंस करके सरकार के आदेश को दरकिनार करते हुए आवश्यकता से अधिक भीड़ इक्क्ठा हो गयी और इसी बीच किसी ने श्यामदेउरवा पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके से फातिया पढ़ा रहे मौलाना सहित छः लोगो को गिरफ्तार कर लिया और लॉक डाउन के उलंघन में समीप पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी पतरेगवा थाना कोतवाली , मुस्लिम पुत्र गफ्फार , इकरार खान पुत्र इबारत खान , सरफुद्दीन पुत्र मु 0 हदीश , इबारत खान पुत्र हशीलदार , सहाबुद्दीन पुत्र अकबर निवासी परसा खुर्द व 30 से 35 अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया और छ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
इस संबंध मे इस्पेक्टर श्यामदेउरवा विजयराज सिंह से पूछे जाने पर बताया कि लॉकडाउन का उलंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है और छः लोगो को जेल भेजा गया है ।