देश
हरपुर चौराहे पर किराने की दुकान में चोरी

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी चौराहे पर बीती रात रविवार को चोरों ने एक किराने की दुकान में भीषण चोरी की।
शंकर अग्रहरी ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर दी है कि 23-8-2020 की रात में चोरों ने दुकान के बगल वाले शटर का ताला तोड़कर 70 हजार कैश तथा 20 हजार के सिक्के साथ में बादाम,किसमिस,काजू,और मरीच का पैकेट चुरा ले गए।
आपको बताते चले कि अभी एक सप्ताह पहले हरपुर चौराहे पर ही पकौड़ी बेचने वाले की लाखों रुपये की चोरी हुई थी लेकिन अभी तक कोई पर्दाफाश नही हुआ है।
इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी राम चरन ने बताया कि तहरीर मिल गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता-प्रदीप चौधरी