काग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य ने किया इमाम चौक का उद्धघाटन

कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य वसीम खान ने क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैनिहा में इमाम चौक का उद्धघाटन किया बता दे कि श्री खान ने अपने निजी फंड से इमाम चौक का निर्माण कराया है। ग्रामीणों ने श्री खान का फूल मालाओं से स्वागत किया वसीम खान ने कहा कि मै सौभाग्यशाली हूं जो मुझे ये पुन्य का कार्य करने का मौका मिला अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों का श्रेय श्री खान ने क्षेत्र की जनता को दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज गोंड ने किया और फातेह चीनी मियां ने किया कार्यक्रम में शाकिर अली अज़िज खान मो शाबी इंद्रजीत गोंड दयाशंकर मोनू गोंड उमेश बाबूलाल विरा तय यहज , अखिलेश, महेंद्र, नंदकुमार, शंकर दयाल, राहुल, दिलीप, यमुना, अंकित, रोहित,सुदामा, राजू पाल आदि लोग उपस्थित थे
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट