महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अक्टहवा शमसान घाट के पास रोहिन नदी में एक युवक की लाश मिली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान प्रमोद पुत्र रामदास उम्र 17 वर्ष निवासी नरकटहां टोला रजही के रूप में हुई । मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में मृत अवस्था में लाश मिली थी । परिजनों ने बिना पुलिस को जानकारी दिए आननफानन में युवक की लाश को रोहिन नदी में डाल दिया था । सोमवार को किसी ने तैरती लाश के बारे में पुलिस को बताया था ।
पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा ।