पनियारा बाकी रेंज के बभनौली जंगल में तेज आंधी और भारी बारिश के कारण बभनौली जंगल में दर्जनों पेड़ हर 100 मीटर की दूरी पर गिर गए और आसपास के अस्थानी गांव में बिजली के पोल उखड़ गए बिजली के पोल उखड़ कर गिरने से स्थानीय लोगों पर बिजली कीसमस्या बन गई और बभनौली जंगल के रास्ते आने जाने वाले राहगीरों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा सूचना मिलते ही बाकी रेंज के वन कर्मियों ने अपनी टीम के साथ तेजी से रास्ता को साफ कराने में जुट गई