आगामी जिला पंचायत चुनाव में लोक जन समाज पार्टी मजबूती से भाग लेगी और अन्य सरकारी योजनाये गाव तक पहुचने से पहले भ्रस्टाचार का शिकार हो जा रहे है इस ब्यापक अराजकता को मुद्दा बना कर लोक जन समाज पार्टी लोगो को जागरूक कर हम जनता के बिच जायेंगे याह सारी बाते आज दिन बृहस्पतिवार को लोक जन समाज पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी ने नौतनवा में प्रेस कान्फ्रेंस कर के पत्रकारो से बातचित में कही उन्होंने कहा की उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रतेक जिला में पांच सीटो पर जिला पंचायत सदस्य का उमीद्वार भी उतारेंगी साथ ही बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भभुआ सीट से विधानसभा उमीद्वार भी उतारेगी उन्होंने यह भी कहा की इसके पहले मै जब लोजपा में प्रदेश महामंत्री था तब मैने देखा की पार्टी अपने अपने क्षेत्र के विकास में जुटी हैं तो हमने उसी समय शंकल्प लिया की संपूर्ण विकास के लिए पार्टी बनायेंगे और तराई के बेरोजगार युवाओ के लिए कारखाने लगाएंगे बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएंगे और सोसल मीडिया के जरिये जन जन तक पहुचेंगे और अपने पार्टी के नितियो का पचार प्रसार करेंगे साथ ही पत्रकारों को मास्क सैनिटाइजर और प्रशंसा पत्र भी वितरण किया इस अवसर पर तमाम वरिष्ठ पत्रकारों सहित लोक जन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।